स्व0 रणजीत सिंह वर्मा की पुण्य तिथि पर पौधा रोपण कर दी श्रद्धांजलि
1 min readदेहरादून। स्वo रणजीत सिंह वर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उत्तराखण्ड संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक स्व0 श्री रणजीत सिंह वर्मा जी की चिर स्मृति में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी देहरादून जनपद के विभिन्न स्थानों, विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में सघन वृक्षा रोपण किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी अग्रणी राज्य आन्दोलनकारी तथा उत्तराखण्ड रेडक्रास के राज्य कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व0 रणजीत सिंह वर्मा जी की पुण्य तिथि माह में उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हुए राज्य निर्माण आन्दोलन एवं विधायक के रूप में उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद करते हुए देहरादून जनपद के विभिन्न स्थानों में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य निर्माण आन्दोलन एवं विधायक के रूप में उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद करते हुए राज्य निर्माण आन्दोलनकारियो एवं समाज सेवा क्षेत्र से जुडे लोगों को सम्मानित करने के साथ ही समय-समय पर रक्तदान शिविरों एवं स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जाता रहा है।