पशुपालन मंत्री ने निरक्षण कर पशुपालको से मोबाइल बैटनरी सेवा (1962) का लिया फीडबैक

1 min read

पशुपालन मंत्री ने निरक्षण कर पशुपालको से मोबाइल बैटनरी सेवा (1962) का लिया फीडबैक

देहरादून। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, उत्तराखण्ड सरकार द्वार मोबाइल वैटनरी यूनिट (1962) के कॉल सेन्टर, प्रशासनिक भवन, मोथरोवाला, देहरादून का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पशुपालन मंत्री द्वारा पशुपालको से दूरभाष पर वार्ता कर मोबाइल बैटनरी सेवा (1962) का फीडबैक लिया गया।
मंत्री द्वारा जनपद पौडी / रुद्रप्रयाग / बागेश्वर / चमोली / अल्मोडा/नैनीताल जनपद के विभिन्न पशुपालको से दूरभाष पर मोबाइल वैटनरी सेवा (1962) के सम्बन्ध में वार्ता की गयीः-
1. गजपाल, ग्राम पोखरी, ब्लाक-कल्जीखाल जनपद पौडी गढवाल।
2. उमेश सिंह ग्राम-रतखाल ब्लाक ‌द्वाराहाट जनपद अल्मोडा ।
3. वासुदेव ग्राम-महड ब्लाक अगस्तमुनी जनपद रुद्रप्रयाग।
4. रचना ग्राम-प्रेमनगर ऊखीमठ जनपद रुद्रप्रयाग।
5. लक्ष्मण सिंह ग्राम-मैगडी स्टेट ब्लाक गरुड़ जिला बागेश्वर।
6. देवेन्द्र ग्राम-तीनपानी ब्लाक हल्‌द्वानी जनपद नैनीताल।
उपरोक्त पशुपालकों में से अधिकांश जनपद के पशुपालकों द्वारा मोबाइल वैटनरी सेवा (1962) द्वारा प्रदान की गई सेवा से सन्तुष्ट बताया गया तथा उक्त सेवा की प्रशंसा की गयी। उनमें से एक पशुपालक श्री वासुदेव ब्लाक अगस्तमुनी के घर पर रोड ब्लाक होने के कारण 1962 चिकित्सा टीम नही पहुच सकी जिस हेतु विभागीय पशुचिकित्साधिकारी को ईलाज हेतु निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त जनपद चमोली के पशुपालक श्री लक्की नेगी ब्लाक जोशीमठ द्वारा अवगत कराया गया कि इन के घर पर चिकित्सा हेतु आपतकालीन सेवा रात्री को उपलब्ध नहीं हो सकी। जिस पर पशुपालन मंत्री द्वारा तत्काल वहां मौजूद निदेशक को यथाशीघ्र विभागीय पशुचिकित्साधिकारी को चिकित्सा हेतु भेजे जाने के निर्देशित किया गया।

पशुपालन मंत्री ने कतिपय पशुपालको को 1962 की सेवा सांय 6:00 बजे के उपरान्त उपलब्ध न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा 1962 के हेड EMRI Green Health Service देहरादून को सांय 6.00 बजे के बाद भी 1962 सेवा के रूप में पशुपालको को सेवा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।

पशुपालन मंत्री द्वारा हेड EMRI Green Health Service देहरादून को समय पर पशुपालकों की समस्या को हल न किये जाने के दृष्टिगत अन्तिम चेतावनी नोटिस निर्गत किये जाने हेतु निदेशक, पशुपालन को भविष्य में इस सेवा को सुगमता से उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.