नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश ने विभिन्न मदों के तहत वायु सुधार कार्यक्रमों को लेकर की कार्यो की समीक्षा

1 min read

ऋषिकेश। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत कार्यों की समीक्षा एवं वर्ष 2024,25 वार्षिक कार्य योजना को लेकर नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश ने विभिन्न मदों के तहत वायु सुधार कार्यक्रमों को लेकर किये गए कार्यों की समीक्षा की साथ ही वर्ष 2024- 25 के लिए ऋषिकेश नगर में राष्ट्रीय वायु सुधार कार्यक्रम(NCAP) के अन्तर्गत किए जाने वाले कार्यों हेतु विभिन्न कार्ययोजना प्रस्तावित किए। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से वायु सुधार को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ वातावरण की शुद्धता के लिए सामूहिक प्रयास किया जाना चाहिए।इसके लिए समन्वय जरूरी है।सभी लोग मिलजुलकर बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें साथ ही वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अपने अपने विभागीय स्तर पर जनजागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करें।बैठक में उपस्थित नगर निगम के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर डॉ विनोद जुगलान ने कहा कि नगर क्षेत्र में बेहतर अग्नि शमन प्रबन्धन के लिए हाईड्रेंट सिस्टम विकसित किया जाना चाहिए।साथ ही ऐसे अत्यधिक वायु प्रदूषित हॉट स्पॉट पर मिस्ट फाउन्टेन विकसित किये जाएँ जहाँ पर ग्राउण्ड फाउन्टेन के लिए जगह उपलब्ध न हो।इसके लिए नवाचार के रूप में चन्द्र भागा पुल के समीप चौराहे को प्रयोग किया जा सकता है। बैठक का संचालन सहायक नगर आयुक्त चन्द्र कान्त भट्ट द्वारा किया गया। बैठक में प्रभारी वनक्षेत्राधिकारी IFS तरुण एस,सहायक सम्भागीय अधिकारी प्रवर्तन मोहित कोठारी,लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेश चौहान,उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पर्यावरण अभियन्ता अनुराग, अरविंद यादव,नगर निगम के अधिशाषी अभियंता दिनेश उनियाल,केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सलाह कार करीना मलिक,यूपीसीएल के उपखण्ड अधिकारी प्रवीण सिंह, स्वयम्भू इनोवेशन से आकांशा सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.