शहीदों को नमन एवं दीप दान कर के दी श्रद्धांजलि
देहरादून । शिव सेना उत्तराखण्ड ने कारगिल दिवस के अवसर पर स्थानीय गांधी पार्क पहुँच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिव सेना उत्तराखण्ड प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि जहां पूरा देश 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस को मना कर गर्व महसूस करता है वही दूसरी ओर शहीदों की शहादत पर आँखें नम हो जाती है और उन माँ भारती के वीर सपूतों के लिए श्रद्धा व आदर का भाव हर भारतीय के मन में आ जाता है, जिन्होंने अपने देश की खातिर अपनी जान भी कुर्बान करदी। जिला प्रमुख आमित कर्णवाल ने भी अपने श्रद्धा सुमन शहीदों को अर्पित किए।
शहीदों को नमन करने वालों में पंकज तायल, विकास मल्होत्रा, शिवम् गोयल, रोहित बेदी, वासु परविंदा, किशन गोपाल, रवीश नेगी, रोहित शाह, राज नेगी, अमित डिमरी, अभिनव बेदी, विकास सिंह, हर्ष सिंहल, विक्की खत्री, विकास राजपूत, मोहित चैधरी, रमन हांडा आदि उपस्थित रहे।