रक्तदान से मानवता की निस्वार्थ सेवा करें – डॉ. एम. एस. अंसारी

कारगिल शहीदों को समर्पित रक्तदान शिविर

देहरादून।  जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून द्वारा अमर उजाला फाऊंडेशन के सहयोग से उत्तरांचल (पीजी) कॉलेज ऑफ बायोमेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन “कारगिल विजय दिवस” के अवसर पर किया गया। जिसमें यूथ रेडक्रॉस इकाई के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बोलते हुए जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून के चेयरमैन डॉ. एम. एस. अंसारी ने कहा कि रक्तदान महादान है, जब किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ती है, तो उसकी आपूर्ति किसी अन्य चीज से नहीं हो सकती है। एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान कई लोगों की जान बचा सकता है। साथ ही साथ जो रक्तदान करते हैं, उनके स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व में भी अपेक्षित सुधार होता रहता है। जिन व्यक्तियों को इसकी आवश्यकता पड़ती है उनके द्वारा भी रक्तदातों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान का भाव प्रकट किया जाता है। डाॅ. अंसारी ने आह्वान किया कि आप भी इस मुहिम में जुड़कर रेडक्रॉस के सदस्य बन सकते हैं और मानवता की निस्वार्थ सेवा के लिए अपने आप को समर्पित कर सकते हैं।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं रेडक्रॉस के राज्य कोषाध्यक्ष मोहन खत्री ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कारगिल विजय के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए आयोजित किया गया है। हम उनके परिवार जनों के सुखी एवं समृद्धशाली जीवन की आशा करते हैं और कारगिल युद्ध में शामिल सभी सेना के अधिकारियों एवं जवानों के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय रक्त कोष टीम एवं देवभूमि यूनिवर्सिटी ब्लड बैंक टीम द्वारा 100 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। इस अवसर पर डॉ. एम एस अंसारी चेयरमैन रेडक्रॉस देहरादून, कल्पना बिष्ट सचिव रेडक्रॉस देहरादून, राज्य आंदोलनकारी एवं कोषाध्यक्ष रेडक्रॉस उत्तराखंड, पद्मिनी मल्होत्रा, डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया, डॉ. शिफाअत अली, रेडक्रॉस सदस्य जाहिद हुसैन, एकता बुटोइया, अंकिता बुटोइया उत्तरांचल (पी.जी.) बायोमेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर इंजी. जी.डी.एस. वार्ने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं उपनिदेशक डाॅ. एम.के. अरोडा ने शिविर में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.