डॉ विनोद जुगलान ने खतरनाक कोबरा रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
ऋषिकेश। मंगलवार की देर रात गए ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली नगर मोटा प्लाट में राजेश तिवारी के घर में वाशिंग मशीन के नीचे एक खतरनाक कोबरा घुस आया।कोबरा को देखते ही तिवाड़ी परिवार सकते में आगया।बच्चों में चीख के साथ हड़कम्प मच गई।जिसकी सूचना जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद डॉ विनोद जुगलान को दी गयी।सूचना का संज्ञान लेते ही डॉ विनोद जुगलान मौके पर पहुँचे और बमुश्किल कोबरा को रेस्क्यू किया।पर्यावरण एवं वन्यजीव मामलों के जानकार विनोद जुगलान ने बताया कि उक्त कोबरा स्पेक्टिकल्ड प्रजाति का कोबरा है जो अधिकतर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में पाया जाता है।उन्होंने कहा कि यहाँ दो सौ से अधिक सर्प प्रजातियां मिलती हैं जिनमें अधिकतर विषैले नहीं होते लेकिन यह विषैला और खतरनाक है।उन्होंने कहा कि आजकल बढ़ती जनसंख्या के कारण वनों के असंतुलित कटान के कारण वन्यजीवों के प्राकृतिक सुवास खत्म हो रहे हैं।जिससे जलवायु परिवर्तन का असर चारो ओर दिख रहा है।ऐसे में अत्यधिक गर्मी के कारण विषैले जीव बाहर निकल कर आरहे हैं।हमें अपने घरों में सावधान रहना चाहिए।कपड़े धोने की मशीन हो या कार स्कूटर की पार्किंग यहाँ सतर्क और सचेत होकर ही कार्य करना चाहिए।रात्रि में घर, गौशाला और गैराज में समुचित प्रकाश व्यवस्था बनाएं।अप्रत्याशित रूप से किसी भी वन्यजीव की आमद पर वन विभाग को सूचित करें।कोबरा को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान जंगल में छोड़ दिया गया।