वन्यजीवों के साथ इको फ्रेंडली व्यवहार अपनाते हुए रखना होगा अपने जीवन रक्षा का ध्यान
ऋषिकेश। खड़क माफ क्षेत्र में एक दाँत जंगली हाथी की आमद की लगातार मिल रही शिकायत का संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत भवन खदरी में ग्रामीणों के साथ बैठक की।
बैठक का संचालन करते हुए जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य डॉ. विनोद जुगलान ने कहा कि जीव और वन के संयोजन से ही जीवन है। वन्यजीवों के प्राकृतिक सुवास पर मानव के हस्तक्षेप से वन्यजीव संघर्ष बढ़ रहा है।इसलिए हमें वन्यजीवों के साथ इको फ्रेंडली व्यवहार अपनाते हुए अपने जीवन रक्षा का ध्यान रखना होगा। एडवोकेट लालमणि रतूड़ी ने कहा कि एक दाँत वाले हाथी को रेडियो कॉलर लगा कर उसकी मोमेंट को मॉनिटर किया जाना चाहिए।प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी आई एफ एस तरुण एस ने ग्रामीणों की न केवल समस्याएं सुनी बल्कि प्रभावितों को बताया कि समस्या के निदान को वाइल्डलाइफ टास्क फोर्स के अंतर्गत रेपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन किया है।जो 24 घण्टे दलबल के साथ तैयार रहेगी और सूचना मिलते ही 15 से 20 मिनट के अंदर वन्यजीव की आमद वाले क्षेत्र में पहुँच कर समस्या का निदान करेगी।टीम में उपराजिक अधिकारी चन्द्र शेखर भट्ट टीम का नेतृत्व करेंगे।इनके अतिरिक्त वन दरोगा अवतार सिंह रावत,वनबीट अधिकारी हरीश वर्मा,ईश्वर सिंह गुसाईं,पीआरडी कमल सिंह, वन आरक्षी सुभाष बहुगुणा वाहन चालक को टीम में सम्मिलित किया गया है।साथ ही एन्टी डेपोदेशन टीम का बुधवार को गठन किया जाना है।जिसमें वन्यजीव प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र के उन लोगों को सम्मिलित कर वाट्स एप ग्रुप तैयार किया जाएगा जो वन्यजीव के आमद की सटीक सूचना रेपिड रेस्पॉन्स टीम को देंगे।वन्यजीव प्रभावित क्षेत्र में सूचना पट्ट लगाए जाएंगे जिनपर टोल फ्री नम्बर लिखा होगा।रेपिड रिस्पॉन्स टीम हर तरह से तैयार होकर तैनात की गई है।रेपिड रिपोन्स टीम को किसी भी वन्यजीव से जुड़ी समस्या के निदान के लिए टीम का गठन कर वाट्स एप ग्रुप तैयार किया गया।जिनमें पर्यावरण विषय विशेषज्ञ डॉ विनोद जुगलान,सामाजिक कार्यकर्ता विनोद चौहान, लालमणि ,शान्ति थपलियाल,अनिल कुमार,विजय सिंह बिष्ट,इन्द्र सिंह राणा,श्रीकान्त रतूड़ी,दिनेश कुलियाल,नरेंद्र कठैत,पूर्व शिक्षक नागेंद्र भट्ट सुनील चंदोला को एन्टी डेपोडेशन टीम से जोड़ा गया।मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा,मण्डल अध्यक्ष दिनेश पयाल, वनक्षेत्राधिकारी गंभीर सिंह धमन्दा,वयोवृद्ध हरि प्रसाद रयाल,विजय सिंह रिजवान,मणि राम रयाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।