वन्यजीव प्रेमी विनोद जुगलान ने अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान छोड़ा

ऋषिकेश। राजा जी टाईगर रिजर्व और आसपास के घने जंगलों से खतरनाक वन्यजीवों की आमद लगातार बढ़ गयी है। सोमवार को जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान को राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के निकट रहने वाले स्थानीय ग्रामीण मोहन सिंह कुकी ने सूचना दी कि उनके आवास कच्चे छप्पर के अंदर एक भारी भरकम अजगर बिस्तर के समीप रेंग रहा है।जब तक वन्यजीव प्रेमी विनोद जुगलान ने अजगर को रेस्क्यू करने के लिए घर में प्रवेश किया तो वह सरपट छप्पर की छत पर लगे बांस पर लिपट गया।जिसको बमुश्किल जद्दोजहद के बाद जुगलान ने स्थानीय युवाओं की मद्दद से रेस्क्यू किया।जुगलान ने बताया कि यह इंडियन रॉक पाईथन प्रजाति का युवा अजगर है।जिसकी लंबाई 8 फिट और वजन 17 से 18 किलो ग्राम होगा।

रेस्क्यू के बाद उक्त अजगर को प्राकृतिक सुवास के लिए जंगल में सुरक्षित वातावरण में छोड़ दिया गया।इस अवसर पर वन्यजीव छायाकार अखिल भण्डारी,सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुलियाल,अभिषेक, अभिनव भण्डारी,शेखर सिंह मौजूद रहे।दूसरी ओर खड़क माफ क्षेत्र में एक दाँत जंगली हाथी की आमद की लगातार मिल रही शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी आई एफ एस तरुण एस ने समस्या के निदान को वाइल्डलाइफ टास्क फोर्स के अंतर्गत रेपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन किया है।जो 24 घण्टे दलबल के साथ तैयार रहेगी और सूचना मिलते ही 15 से 20 मिनट के अंदर वन्यजीव की आमद वाले क्षेत्र में पहुँच कर समस्या का निदान करेगी।टीम में उपराजिक अधिकारी चन्द्र शेखर भट्ट टीम का नेतृत्व करेंगे।इनके अतिरिक्त वन दरोगा अवतार सिंह रावत,वनबीट अधिकारी हरीश वर्मा,ईश्वर सिंह गुसाईं,पीआरडी कमल सिंह, वन आरक्षी सुभाष बहुगुणा वाहन चालक को टीम में सम्मिलित किया गया है।साथ ही एन्टी डेपोदेशन टीम का बुधवार को गठन किया जाना है।जिसमें वन्यजीव प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र के उन लोगों को सम्मिलित कर वाट्स एप ग्रुप तैयार किया जाएगा जो वन्यजीव के आमद की सटीक सूचना रेपिड रेस्पॉन्स टीम को देंगे।वन्यजीव प्रभावित क्षेत्र में सूचना पट्ट लगाए जाएंगे जिनपर टोल फ्री नम्बर लिखा होगा।रेपिड रिस्पॉन्स टीम हर तरह से तैयार होकर तैनात की गई है।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.