स्मृतिवन ऋषिकेश में वनविभाग के अधिकारियों एवं पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने की पौधा रोपण कर हरेला अभियान की शुरुआत
ऋषिकेश। प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी आईएफएस तरुण एस. के निर्देशन में लालपानी वनबीट स्थित स्मृतिवन ऋषिकेश में वनविभाग के अधिकारियों एवं पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत पौध रोपण कर हरेला अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर एक दर्जन से अधिक फलदार छायादार और औषधीय पौधों का रोपण कर सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए गए।स्मृतिवन के अध्यक्ष विनोद जुगलान ने कहा कि हमारी मधुर स्मृति हो या हमारे पितरों की पुण्य स्मृति हम दोनों ही अवसरों पर पौध रोपण कर स्मृतियों को सदा सदा के लिए जीवन्त कर सकते हैं।इससे हमारी आने वाली पीढ़ी को भी शुद्ध जल और प्राण वायु मिल सकेगी।इस मौके पर वनक्षेत्राधिकारी गम्भीर सिंह धमान्दा,अनुभाग अधिकारी वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कण्डवाल ने अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ मिलकर पौध रोपण किया।वन क्षेत्राधिकारी जी.एस.धमान्दा ने कहा कि स्मृतिवन में पौधों की बढ़ती हुई संख्या के हिसाब से पौधों की सुरक्षा के लिए शीघ्र ही नई तारबाड़ की जाएगी।इस अवसर पर वनबीट अधिकारी डीएस राणा,प्रेम सिंह रावत,सामाजिक कार्यकर्ता मोहन सिंह रावत,वनकर्मी मोहित कुमार,तरुण कुमार,मित्रपाल,शिवा कुमार,सोहन सिंह उपस्थित रहे।