चमोली में 2553 अभ्यर्थी देंगे राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा की प्रारंभिक परीक्षा

जनपद में बनाए गए छः परीक्षा केन्द्र। 14 जुलाई को होगी परीक्षा

 

चमोली। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 14 जुलाई, 2024 को होगी। जनपद चमोली में 06 परीक्षा केंद्रों पर 2553 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देशित किया कि आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए। परीक्षा से पहले एसडीएम और सीओ पुलिस सभी परीक्षा केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण करते हुए कमियों का तत्काल दूर करें। परीक्षा केंद्रों पर विद्युत, पेयजल, सीटिंग प्लान एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सड़क मार्ग को सुचारू रखा जाए। जिलाधिकारी ने नियुक्त सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वहन करते हुए आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप परीक्षा को संपन्न कराने के निर्देश दिए।

आयोग के प्रतिनिधि महेन्द्र खत्री और संजय राणा ने परीक्षा हेतु जारी दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में अपराह्न 10 से 12 बजे तथा दूसरी पाली 2.00 से 4.00 बजे तक होगी। जनपद चमोली में छः परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिसमें अटल उत्कृष्ट श्री 1008 गीता स्वामी राइका गोपेश्वर, पीजी कॉलेज गोपेश्वर, श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल गोपेश्वर, पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर, डा0 शिवानन्द नौटियाल रा.स्ना.महाविद्यालय कर्णप्रयाग, वीसीडीएसएन राइका कर्णप्रयाग, डा.शिवानंद रा.स्ना.महाविद्यालय कर्णप्रयाग और वीसीडीएसएन राइका कर्णप्रयाग शामिल है। अभ्यर्थियों को परीक्षा अवधि से डेढ घंटे पहले 8.30 बजे परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा केन्द्र में घड़ी, स्मार्ट वाच, मोबाइल फोन एवं गैजेट्स पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। अभ्यर्थियों की पहचान के लिए वीडियोग्राफी की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम कर्णप्रयाग एसके पांडेय, एसडीएम चमोली आरके पांडेय, सीटीओ मामूर जंहा सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.