कंडवाल ने कहा ! बक्शे नहीं जाएंग 34 वर्षीय महिला की मौत के आरोपी
1 min readपौड़ी। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग (यूएससीडब्ल्यू) की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पौड़ी पुलिस से श्रीनगर में 34 वर्षीय महिला की मौत के आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा है। कंडवाल ने बताया कि उन्हें हाल ही में एक महिला की मौत से जुड़ी घटना के बारे में पता चला, जिसमें उसके पति पर श्रीनगर में उसकी मौत का आरोप है। इस पर विचार करते हुए उन्होंने मृतक महिला के परिवार से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की, जिन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2012 में पौड़ी जिले के ओडियारी गांव निवासी राजेश कुमार से हुई थी। परिवार ने बताया कि राजेश कुमार श्रीनगर के नागेश्वर गली में उनकी बेटी और तीन बच्चों के साथ किराए पर रह रहा था और शराब पीने की आदत के कारण उसका शारीरिक शोषण और आर्थिक शोषण करता था। उन्होंने बताया कि कुमार अक्सर मृतक महिला रीता से शराब पीने के लिए पैसे मांगता था और मना करने पर मारपीट करता था। उन्होंने बताया कि मृतक के माता-पिता ने बताया कि 30 जून की रात उन्होंने सुनीता से वीडियो कॉल पर बात करने के लिए कुमार से उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया था। हालांकि, वीडियो कॉल में अपनी बेटी को बेहोश पड़ा देखकर वे चौंक गए। अगले दिन एक जुलाई को श्रीनगर पहुंचने पर उन्हें अपनी बेटी की मौत की सूचना दी गई। कंडवाल ने बताया कि उन्होंने कुमार पर अपनी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया।