मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

1 min read

देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अपने कार्यालय कक्ष मा० मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना वर्ष 2024-25 के जनपद में क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक लेते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिए  खेल  प्रतिस्पर्धाओं में स्कूली बच्चों का प्रतिभाग कराने हेतु सम्बन्धित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया किया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय करते हुए रूपरेखा के अनुरूप कार्यक्रम संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने अपर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देेशित किया कि कार्यक्रम के कार्यक्रम स्थलों पर चिकित्सक, एम्बुलेंस आदि व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिएं।
मा० मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जनपद देहरादून के 8 वर्ष से 14 वर्ष तक (08 से 09 वर्ष, 09 से 10 वर्ष, 10 से 11 वर्ष, 11 से 12 वर्ष, 12 से 13 वर्ष एवं 13 से 14 वर्ष) आयु के प्रत्येक आयु वर्ग से 25 बालक एवं 25 बालिका खिलाड़ी इस प्रकार 300 उदीयमान खिलाड़ियों (150 बालक एवं 150 बालिकाओं) को रू० 1500/- प्रतिमाह / प्रति सदस्य की दर से छात्रवृत्ति के रूप में दिये जाने हेतु विभिन्न स्तरों में आयोजित होने वाले चयन ट्रायल्स की निर्धारित किए गए हैं।
खेल छात्रवृत्ति योजना हेतु ऐसे बालक एवं बालिका पात्र होंगे जिनकी आयु 08 से 14 वर्ष के मध्य होगी एवं उत्तराखण्ड राज्य के स्थाई निवासी होंगे। आयु की गणना चयनित वर्ष 01 जुलाई, 2024 से की जायेगी अर्थात किसी भी आयु वर्ग में सम्मिलित होने के लिये बालक एवं बालिका का जन्म 01 जुलाई या उसके बाद का होना चाहिए। चयन ट्रायल्स की प्रक्रिया  बैटरी टैस्ट (पीसैट) के आधार पर सम्पन्न की जायेगी। 30 मी० फ्लाईंग स्टार्ट (2) 6×10 मी० शटल रन (3) 600 मी० रन (4) स्टेण्डिंग ब्राड जम्प मेडिसन बॉल थ्रो (6) फॉरवर्ड बैंड रीच न्याय पंचायत स्तरीय चयन ट्रायल में सम्बन्धित न्याय पंचायतों के समस्त विद्यालयों से प्रत्येक आयु वर्ग में 02 बालक एवं 02 बालिका प्रतिभाग करेंगे।  नगर पालिका एवं नगर पंचायत स्तरीय चयन ट्रायल्स में सम्बन्धित नगर पालिका एवं सम्बन्धित नगर पंचायत के समस्त विद्यालयों के 02 बालक एवं 02 बालिका प्रतिभाग करेंगे। विकासखण्ड स्तरीय चयन ट्रायल्स में प्रत्येक न्याय पंचायत से प्रत्येक आयु वर्ग में 02 बालक एवं 02 बालिकायें एवं  प्रत्येक नगर पंचायत से प्रत्येक आयु वर्ग में 02 बालक एवं 02 बालिका प्रतिभाग करेंगे। जनपद स्तरीय चयन ट्रायल्स में प्रत्येक विकासखण्ड से प्रत्येक आयु वर्ग में 06 बालक एवं 06 बालिकायें एवं प्रत्येक नगर पालिका से प्रत्येक आयु वर्ग में 03 बालक एवं 03 बालिकायें प्रतिभाग करेंगे।  आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबकु की सत्यापित छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जिला खेल कार्यालय, देहरादून के मोबाईल नम्बर-9837950068, 955707786. 9897852006, 8394904011, एवं खेल विभाग की वैबसाईट www.sprts.uk.gov.in/scholarship से प्राप्त की जा सकती है। मा० मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन पत्र भरने हेतु प्रतिभागी अपना पंजीकरण App- UKSRS-Sports Uttarakhand को डाउनलोड कर निम्नलिखित लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.uksrs&pli=1 के माध्यम से कर सकते हैं।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नरेन्द्र कुमार, जिला क्रिडा अधिकारी निधि बिन्जोला उपस्थित रहें।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.