2023 टी- 20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार समापन – रूकीज़ उत्तराखण्ड बनी विजेता
1 min read
नई दिल्ली। देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) द्वारा आयोजित 2023 टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को शानदार रंगारंग समापन क्रिकेट स्टेडियम नवाब पटौदी, जामिया मिलिया, दिल्ली में हुआ।
समारोह का आरंभ विशिष्ट अतिथि राजीव नैथाणी (सलाहकार – कॉरपोरेट रिलेशंस जीएमआर) द्वारा दीप प्रज्वलित एवं मन्त्रोचारण के साथ हुआ, साथ मे नीरज बवाड़ी (फाउंडर बिज़नेस उत्तरायणी) और अधिवक्ता सुरेंद्र खोरीवाल (क्राइम रिपोर्टर) उपस्थित रहे।
इसके बाद झंडारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान किया गया।
इसके बाद फाइनल मैच रूकीज़ उत्तराखण्ड और भैड़गाँव यादगार क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीत कर रूकीज़ उत्तराखण्ड पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 152 रन बना कर ऑल आउट हो गई।
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भैड़गाँव यादगार क्लब को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लगातार विकेट गिरते गये और पूरी टीम 105 रन पर आउट हो गई। इस तरह शानदार खेल से रूकीज़ उत्तराखण्ड ने मैच जीत ख़िताब अपने नाम किया।
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का ख़िताब नितिन बिष्ट ने जीता। हरीश सिंह नेगी फाइटर ऑफ़ द मैच रहे।
इस के बाद शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। उत्तराखंडी लोक गायकों ने अपने लोक गीतों और मोती शाह के शानदार संगीत से सभी दर्शकों को झूमने पर मज़बूर कर दिया और सभी दर्शक आनंद से नाचने लगे।उत्तराखण्डी युवा गायक रमेश उप्रेती व लोकगायक नरेन्द्र असवाल द्वारा शानदार गायकी का प्रदर्शन किया गया।
आज के फाइनल मैच को देखने काफ़ी संख्या में अतिथि और फाउंडेशन के सदस्यों के परिवार भी मैच देखने स्टेडियम मे पधारे।
विशिष्ट अतिथियों में प्रमुख समाजसेवी व उत्तराखण्ड आंदोलनकारी हरिपाल रावत, गढ़वाल हितेषिणी सभा के अध्यक्ष अजय विष्ट, यशोदा धिडियाल, सह कोषाध्यक्ष अनिल पंत, सनंत कुमार (अतिरिक्त एडवोकेट जनरल, भारत सरकार और अधिवक्ता सर्वोच्य न्यायालय), कुलदीप पाही (डिप्टी एडवोकेट जनरल), डी.एस. भंडारी (जीएम-एचआर, ONGC), मनोज दत्त (वेलफेयर ऑफिसर-इपीफ़ओ भारत सरकार), अधिवक्ता राकेश कोटनाला, निर्मल कोटनाला (समाजसेवी), प्रमुख फिल्म निर्माता निर्देशक (तानिया फिल्म बैनर) महेश प्रकाश (जिनकी आने वाली फिल्म वेलकम टू उत्तराखण्ड),टिलो मनी भट्ट ,जगत सिंह रावत महामन्त्री बदरपुर गढ़वाल सभा दिल्ली,कुसुम कंडवाल भट्ट और अनिल शर्मा वाइस प्रेसीडेंट हाॅकी फैडरेशन हरियाणा के साथ कई गणमान्य अतिथि पधारे।
सभी अतिथियों का फाउंडेशन के मंच से उचित सम्मान देते हुए माला पहना कर मोमेंटो दे कर सम्मानित किया।
टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग विजेता टीम- रूकीज़ उत्तराखण्ड को ट्राफी
(प्रायोजक- एस.पी.जे. ग्रुप डायरेक्टर पूरन जोशी नकद धनराशि रू 1,11000/=)
राष्ट्रीय स्पोर्ट्स सलाहकार विरेन्द्र विष्ट जी द्वारा प्रदान की गई।
नकद धनराशि के प्रायोजक समयभाव के कारण उपस्थित नही हो सके।
पुरुष वर्ग उपविजेता पुरस्कार – ₹ 71,000/-
टीम – भैड़गाँव यादगार क्लब
( नकद धनराशि के प्रायोजक – अधिवक्ता संजय शर्मा दारमोडा़) ने नकद धनराशि देकर पुरस्कार दिया।
वाइस चांसलर धनंजय जोशी टीचर्स यूनिवर्सिटी दिल्ली के द्वारा द्वितीय विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की।
बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट – आशीष नेगी (14 विकेट)
– पुरस्कार – ₹ 5,100/-
– प्रायोजक – बीएम फाउंडेशन
बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट – दिग्विजय रावत (233 रन)
– पुरस्कार – ₹ 5,100/-
– प्रायोजक – बीएम फाउंडेशन
मैन ऑफ़ द सीरीज – सुनील सिंह चौहान (12 विकेट और 108 रन)
– पुरस्कार – ₹ 11,000/-
– प्रायोजक – बीएम फाउंडेशन
महिला वर्ग विजेता – ₹ 21,000/-
टीम – यूके लायनेस गोल्ड
प्रायोजक – अधिवक्ता विभा रावत
महिला वर्ग उपविजेता – ₹ 11,000/-
टीम – माउंटेन टायग्रेस
प्रायोजक – अधिवक्ता विभा रावत
राष्ट्रीय स्पोर्ट्स सलाहकार वीरेंद्र बिष्ट ने महिला व पुरूष टीमों की सभी ट्राफियों को प्रायोजित किया।अनिल शर्मा वाइस प्रेसीडेंट हाॅकी फैडरेशन हरियाणा ने रू 21000/= सहयोग धनराशि देने की घोषणा की। अध्यक्ष गढ़वाल सभा मेरठ के द्वारा रू 5100/= सहयोग धनराशि दी।
सभी पत्रकार बंधुओं का फाउंडेशन के माध्यम से उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और सभी को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। ट्रॉफी VOM चैनल द्वारा प्रायोजित थी।
दरवान सिंह रावत (राष्ट्रीय महासचिव-जनसंपर्क) को देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथीग स्पोर्ट्स फाउंडेशन का अवार्ड उनके अथक परिश्रम के लिए दिया गया।
अध्यक्ष अर्जुन कंडारी जी ने सभी सम्मानित अतिथियो एवं फाउंडेशन के सभी सदस्यों का सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
सभी कर्मठ सदस्यों को इस सफल आयोजन मे सहयोग देने के शीध्र सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा की।
सभी फाउंडेशन के सदस्य राष्ट्रीय संगठन प्रभारी अनिल रौथाण, संरक्षक मनवर सिंह असवाल, जसवंत सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, दरवान सिंह रावत ( राष्ट्रीय जनसम्पर्क), देवेन्दर पटवाल (राष्ट्रीय महासचिव), ओ.पी.रतूडी (मेरठ स्पोर्ट्स प्रभारी), महिला विंग में राष्ट्रीय संगठन प्रभारी एडवोकेट विभा रावत पडियार, राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट कमलेश, राष्ट्रीय स्पोर्ट्स प्रभारी एडवोकेट नमिता रावत चौधरी, जितेंद्र रावत, नरेंद्र बिष्ट, गणेश गोदीयाल व अन्य सभी सदस्यो ने पूरे टूर्नामेंट में अथक परिश्रम किया और इसको सफल बनाने मे तन मन धन से सहयोग किया।