स्मृतिवन ऋषिकेश की सुरक्षा के लिए बहुउपयोगी खाई खुदान का कार्य हुआ शुरु
ऋषिकेश। अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित स्मृतिवन ऋषिकेश की सुरक्षा के लिए बहुउपयोगी खाई खुदान का कार्य वीरवार को प्रभागीय अरण्यपाल अधिकारी के निर्देशानुपालन में वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा शुरू करवा दिया गया। इससे पूर्व बीते माह 24 जून को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान द्वारा संज्ञान में लाया गया था,कि बीते वर्ष यहाँ स्मृतिवन में जलभराव होने से वन को भारी क्षति पहुँची थी।साथ ही हाथी खाई न होने के कारण वन्यजीवों द्वारा पेड़ पौधों को नुकसान पहुँच रहा है। परिणामस्वरूप स्मृतिवन में पौधरोपण करने वालों की भावना आहत हो रही है। इसलिए स्मृतिवन की सुरक्षा के दृष्टिगत खाई खुदान किया जाना अत्यावश्यक है।विषय की गंभीरता को देखते और समस्या का संज्ञान लेते हुए प्रभागीय अरण्यपाल अधिकारी नीरज कुमार शर्मा ने वनक्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को स्मृतिवन सुरक्षा के लिए खाई खुदान के निर्देश दिए।निर्देशानुपालन में वीरवार को जेसीबी मशीन द्वारा खाई खुदान का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया।इससे अतिवर्षा होने पर गीता नगर में जलभराव की समस्या से जहाँ निदान मिलेगा वहीं दूसरी ओर वन्यजीव एवं आवारा पशु स्मृतिवन में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। खाई खुदान शुभारम्भ के अवसर पर वनविभाग के अनुभाग अधिकारी वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कण्डवाल,वनबीट अधिकारी प्रेम सिंह रावत,प्रदीप कुमार,आदित्य कुमार,विजय बिष्ट,अर्जुन कश्यप, दर्शन कुमार आदि उपस्थित रहे।