सड़को पर जल भराव को देखकर डीएम ने भानियावाल में अधिकारियों को पानी निकासी के दिए निर्देश

देहरादून । ऋषिकेश तहसील दिवस में प्रतिभाग करने से पूर्व जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने देहरादून से भानियावाला तक वर्षा के बीच पानी निकासी का अवलोकन करते हुए। भानियावाल में सड़क पर पानी बहने सम्बन्धित अधिकारियों को पानी निकासी के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश के उपरान्त उप जिलाधिकारी डोईवाला, नगर पालिका परिषद डोईवाला के अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी कार्मिक मौके पर पंहुचकर कर जल निकासी खुलवाई।