उत्तराखंड में जल स्रोतों को किया जाएगा पुनर्जीवित
1 min readदेहरादून । उत्तराखंड में कई नदियां ऐसी है जो धीरे-धीरे सूख चुके हैं इन नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए उत्तराखंड सरकार अब काम करना शुरू कर चुकी है। इसको लेकर शासन में एक हाई लेवल मीटिंग की गई, जिसमें बताया गया कि उत्तराखंड की पांच नदियों को पुनर्जीवित किया जाएग।
अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कहा कि सूख रहे जल स्रोतों, नदियों और जल धाराओं का शीघ्र चिह्नीकरण करते हुए इन पर काम शुरू किया जाए। इस परियोजना के मूल्यांकन के लिए एक मैकेनिज्म तैयार किया जाए। साथ ही मूल्यांकन और निगरानी के लिए अलग से स्टाफ की तैनाती की जाए. साथ ही उन्होंने ये भी निर्देश दिए हैं कि राज्य और जिला स्तर पर प्राधिकरण के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों का श्रेणीकरण करते हुए प्रत्येक वर्ष के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाए. इस वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक कार्य योजना अगले एक माह में तैयार कर प्रस्तुत की जाए
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए जागरूकता के लिए भी अभियान चलाया जाए. लोग जितने जागरूक होंगे इस परियोजना के सफल होने की उतनी ही संभावना है बढ़ेंगे. इसको लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।