वन्यजीव प्रेमी विनोद जुगलान ने स्वयं ही अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा….

श्यामपुर,ऋषिकेश। ग्राम सभा खदरी खड़क माफ अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक के निकट मुर्गी फार्म की चौकीदारी करने वाला छोटे लाल अपने परिवार के साथ रहता है।वीरवार की सुबह उनका कुत्ता बड़ी जोर जोर से भौंक रहा था,पास जाकर देखा आँगन में एक विशालकाय अजगर आगे बढ़ रहा था।अजगर देखते ही परिवार में हड़कम्प मच गया,तथा बच्चे दहशत में आगये।उन्होंने घर में अजगर घुस आने की सूचना पर्यावरण विद एवं सर्पमित्र विनोद जुगलान को दी।वनविभाग को फोन लगाने के बाद भी जब कोई उत्तर नहीं मिला तो वन्यजीव प्रेमी विनोद जुगलान ने स्वयं ही अजगर को रेस्क्यू कर निकट वर्ती जंगल में सर्प के प्राकृतिक सुवास और अनुकूल वातावरण में छोड़ दिया।जुगलान ने बताया कि यह विशालकाय अजगर इंडियन रॉक पाईथोन प्रजाति का है,जिसकी लम्बाई सात से आठ फुट और वजन लगभग 18 से 20 किलोग्राम होगा।यह युवावस्था में है।उन्होंने कहा इससे पूर्व भी इसी घर के आँगन में अमरूद के पेड़ से एक माह पूर्व एक अजगर रेस्क्यू किया जा चुका है।यहाँ अजगर आने का मुख्य कारण है कि इस जगह पूर्व में मुर्गी फार्म था।जिसकी गन्ध सूंघ कर यहां निकटवर्ती सीवरेज नाले के आसपास उगी झाड़ियों से अजगर घर में घुस जाते हैं।उन्होंने कहा कि अपने आसपास साफ सफाई का ध्यान रखना जरूरी है।घर में साँप घुस आने या वन्यजीवों की आमद पर वन विभाग को सूचित करें।गौरतलब है कि खदरी का खादर क्षेत्र राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से लगा हुआ है।अजगर रेस्क्यू करने के अवसर पर स्थानीय निवासी हवलदार अजय बँगवाल, वन्यजीव छायाकार अखिल भण्डारी,दीपक ध्यानी,छोटे लाल मौजूद रहे।अजगर पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।