रक्तदान किसी भी परिवार के जीवन के लिए सकता है वरदान
![](https://shikharsandesh.in/wp-content/uploads/2024/06/Screenshot_2024_0614_204612.png)
देहरादून। भारतीय रैड क्रास सोसाइटी उत्तराखण्ड और राज्य आंदोलनकारी श्री मोहन खत्री ने श्री बदरीनाथ में 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस पर वहाँ विभिन्न प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी परिवार के जीवन के लिए वरदान हो सकता है। आप 18 वर्ष से 65 वर्ष तक, हर तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकते हैं। यहाँ पर उपस्थित श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों से यह भी शपथ दिलवाई कि वे अपने जीवन के खुशी के पलो में जैसे जन्मदिन सालगिरह उत्सव आदि के समय अवश्य रक्तदान करे। इससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और उसमें नवजीवन के स्रोतों का संचार होगा।