पीएम के शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुईं एएनएम पूनम नौटियाल
उत्तरकाशी । जिला अस्पताल में कार्यरत एएनएम स्वास्थ्यकर्मी पूनम नौटियाल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के आयोजन में शामिल हुईं। एएनएम पूनम कोविडकाल में बागेश्वर जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र चामी में तैनात थीं और जिले में किए गए कार्य को प्रधानमंत्री ने वर्ष 2021 में मन की बात कार्यक्रम में सराहा था।
जिला अस्पताल में कार्यरत एएनएम स्वास्थ्यकर्मी पूनम नौटियाल ने कोविडकाल के दौरान दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंचकर अपनीं सेवाएं दी थीं। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें सम्मानित किया था। उनका गत वर्ष ही जिला अस्पताल में तबादला हुआ था। पूनम ने बताया कि वह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर बेहद उत्साहित हैं।