निर्वाचन में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने को स्वीप गतिविधियां की जा रही है आयोजित
1 min readटिहरी। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में जनपद टिहरी गढ़वाल में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं निर्वाचन में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर सभी संबंधित विभागों द्वारा स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन में विभागों द्वारा लगातार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जिला खेल विभाग के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय ओपन वर्ग फुटबॉल बालक प्रतियोगिता के अवसर पर 22 वा 23 नवंबर 2023 को नई टिहरी बौराड़ी स्टेडियम में स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो रहे जिन युवाओं के नाम वर्तमान फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है, को नाम दर्ज करने हेतु फार्म-6 में आवेदन संबंधित बीएलओ/ईआरओ/एईआरओ को प्रस्तुत करने, फार्म-7 में वर्तमान फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में दर्ज किसी मतदाता की मृत्यु, स्थानान्तरण आदि कारणों से सामान्यतः निवासी न रहने के कारण नाम को मतदाता सूची से पृथक करने तथा फार्म-8 वर्तमान नामावली में किसी प्रविष्टि को शुद्ध करने, एक ही निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत एक बूथ से दूसरे बूथ में या एक विधान सभा से किसी दूसरे विधान सभा में निवास परिवर्तन, फोटो पहचान पत्र बदलने, दिव्यांग व्यक्ति को मार्क करने के बारे में जानकारी दी गई।
आगामी निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान हो, इस हेतु बैठक/शिविर आयोजित करने से लेकर प्रवासी मतदाताओं के परिजनों से बातचीत कर गांव/वार्ड वार सूची बनाकर प्रसारित किया जा रहा है। इसके साथ ही मेलों, खेलों एवं अन्य कार्यक्रमों में स्वीप गतिविधियां तथा चुनावी साक्षरता क्लब (ईएलसी) का गठन कर कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि मे गतिविधियों आयोजित की जा रही हैं।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त आगनवाड़ी केन्द्रों, चिकित्सालयों बैंक शाखाओं, सस्ता गल्ला दुकानों, एनआरएलएम ग्रुप/स्वयं सहायता समूहों की बैठक/चौपाल, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत की बैठक, मतदेय स्थलों, कृषि/उद्यान/पशुपालन की इकाईयों, बसों/टैक्सी, गैस सिलेण्डर, दुग्ध वाहन/कंटेनर्स आदि में निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी पोस्टर/पम्पलेट/स्टीकर चस्पा करने, निर्वाचन प्रक्रिया पर चर्चा-परिचर्चा करने, जागरूकता रैली, महिला चौपाल, यूथ वोटर फेस्टिवल आदि अन्य माध्यमों से भी अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।