प्रथम श्वास फाउंडेशन बांट रहा ठेली वालों को मटके

अब तक बांटे जा चुके हैं 300 मटके

देहरादून । प्रथम श्वास फाउंडेशन व दून सिटीजंस काउंसिल बांट रहा है पानी पीने के लिए मटके। मटके ठेली वाले, सब्जी वालों को वितरित किए जा रहे हैं और प्रथम श्वास का टारगेट है 500 मटके इन लोगों तक पहुंचाना।
जानकारी देते हुए प्रथम श्वास की अध्यक्ष अनामिका जिंदल ने बताया कि यह कार्य हमने 30 मई 2024 को शुरू करा जिसमें हमने 60 मटके सब्जी वालों को दून क्लब के बाहर वितरित करें 31 मई को 25 मटके मोहित विहार मे वितरित किए गए व एक जून को एक इन्दर रोड पर 30 मटके वितरित करे गए व शाम 6.30 बजे लालपुर चौक से सहारनपुर रोड पर लगभग 80 लोगों को मटके वितरित किए।
यह सभी वह ठेली वाले हैं जो दिन भर सड़कों पर घूम कर सब्जी बेचते हैं और उनके पास पीने के लिए पानी भी नहीं होता इस पुण्य कार्य को करने में डॉ एस फारूक, डॉ डीएस मान,डॉ आर के बक्शी, श्याम सुंदर अग्रवाल, आईपी सक्सेना, ब्रिगेडियर के. जी.बहल, दिनेश बंसल,डाइटिशियन अनामिका जिंदल,मिस प्रिया गुलाटी,डॉ केएम अग्रवाल, डॉ मयंक जैन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ बबीता गुप्ता,भक्ति कपूर, सुमन पांडे,सुमन जैन, इंदु शर्मा, कुमकुम सिंघल,तृप्ति मित्तल,सुमि चावला बिनू गौड़,गीता कपूर, उषानागर,शशि गोयल, संगीता गुप्ता,अनु आहूजा, रीना सिंगल,रीमा,वर्षा मनीषा,प्रदीप गर्ग,संजय गर्ग शशि सिंघल,संस्कृति जिंदल, विनीत गुप्ता,,अर्चना सिंघल,निशा अग्रवाल,मंजू शर्मा, तरुण सिंगल, मंजू,सीमा निमिषा संगीता जैन गणेश बाबू,अर्पिता, संगीता, गीता, नीरा,संजय गर्ग, नवीन, विक्की,प्रदीप गर्ग के हाथों यह कार्य संपन्न हुआ। अब तक 300 मटके वितरित हो चुके हैं।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.