खरोडा में विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक -अभिभावक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का किया गठन
1 min readदेहरादून। चकराता विकासखंड के राजकीय इंटर कालेज खरोडा में विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक -अभिभावक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद पर तिलक राम डिमरी और अध्यापक – अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर शमशेर सिंह राणा निर्विरोध चुने गए। विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष भगतराम डिमरी और शिक्षक -अभिभावक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान चुने गये। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों और जन प्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय भवन के आपदा में बहने के बावजूद इंटरमीडिएट परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों को धन्यवाद दिया। आपदा के बाद अस्थाई विद्यालय भवन निर्माण के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप कुमार रावत का आभार जताया गया। कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रौथाण ने नवीन कार्यकारिणी के चयनित सदस्यों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि कार्यकारिणी विद्यालय की समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा तत्पर रहेगी। बैठक का संचालन युद्धवीर सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर डॉ. उमेश चमोला ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में अभिभावकों को जानकारी देते हुए बताया कि यह नीति शिक्षा में समुदाय की सहभागिता पर बल देती है। समुदाय के सहयोग से नीति की बातों को जमीनी स्तर तक ले जाना संभव होगा। उन्होंने कौशलम कार्यक्रम को स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों में उद्यम शील मानसिकता का विकास करना है। बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा ग्राम प्रधान कुनैन अजीत सिंह राणा सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह राणा , सतपाल चौहान, सतबीर सिंह, आरती शर्मा, इंदु कार्की, पमिता जोशी, कृपा राम जोशी और ममता ने भी अपने विचार व्यक्त किए।