राज्यपाल ने गुरूद्वारे में टेका मत्था….
1 min readनैनीताल । प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने शनिवार को नगर के मल्लीताल स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका। इसके बाद समीप में स्थित मां नयना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और मंदिर समिति के पदाधिकारियों की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी गुरमीत कौर भी उपस्थित रहीं।