भीषण गर्मी में बेजुबानो के लिए पानी की व्यवस्था की मुहीम चलाने वालो को किया गया सम्मानित

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेत्री लक्ष्मी कपरुवाण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की सतपाल धनिया और उनकी युवा साथियो की टीम द्वारा “एक अभियान बेजुबानों के नाम” मुहिम से कई महीनो से पछवादून क्षेत्र के तमाम सूखे पड़े छोटे तलाबो को वाटर टैंकर के माध्यम से भरने का काम किया जा रह है, उनको राजकीय इंटर कालेज, टिमली में आयोजित आभार कार्यकम में शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया और उनके द्वारा किये गये इस विशेष कार्य के लिए हौसलाअफजाई करी।

लक्ष्मी कपरुवाण अग्रवाल ने कहा की गर्मी दिन प्रतिदिन बढती जा रही है वही दूसरी ओर इस गर्मी से जलाशय, तालाब भी सूखते जा रहे है जिससे बेजुबान के लिए संकट की स्थिति पैदा हो गयी है इसी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सतपाल धनिया और उनकी टीम द्वरा “एक अभियान बेजुबानों के नाम” मुहिम शुरू की गयी जिस मुहीम में आज पछवादून क्षेत्र के लोग बढ़ चढ़कर आगे आ रहे है और पछवादून के विभिन्न स्थानों पर पीने के पानी की व्यवस्था कर रहे है।
लक्ष्मी कपरुवाण अग्रवाल ने कहा की युवाओं द्वारा समाज में बेजुबानो के प्रति जागरूकता लाने और उनके इस कदम के लिए उन्हें आज सम्मानित किया जिससे समाज के अन्य लोग भी प्रेरित हो और नेक कार्यो को करने के लिए आगे आये ।
इस मौके पर जगवीर सैनी, सोनू प्रजापति, कुलदीप, विजय भट्ट, मनीष रावत, मुराद हसन, सन्नी सिंह रामवीर, वीरेंद्र, प्रियांशु, शुभम, अर्पित, मोहित, अमरनाथ, राहुल, अंश, सुनील कुमार, हिमकर गुप्ता, नीरज रोहिला, आरती राणा, शैलेश कुमार, नीलम थापा, प्रियंका भंडारी आदि द्वारा आज पानी डलवाया गया और इन्हें सम्मानित किया गया ।

 

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.