नदी में गिरा अनियंत्रित ट्रक, एक व्यक्ति की मौत, दो लोग घायल

रुद्रप्रयाग । केदारनाथ हाईवे पर देर रात तिलवाड़ा में लाटा बाबा गेस्ट हाउस के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर मंदाकनी नदी में गिर गया। जिससे उस ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात एसडीआरएफ को एक सूचना मिली थी कि केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाटा बाबा गेस्ट हाउस तिलवाड़ा के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया है। सूचना मिलते ही अगस्त्यमुनि से एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने घटनास्थल पहंुचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जहां टीम रस्सियों की सहायता से करीब 100 मीटर गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुंची। मौके पर एक शख्स मृत अवस्था में मिला। जिसके बाद शव को कड़ी मशक्कत कर मुख्य मार्ग तक लाया, फिर जिला पुलिस के सुपुर्द किया। एसडीआरएफ के पहुंचने से पहले ही घायल विशाल पुत्र गगन (उम्र 18 वर्ष) निवासी पीपलकोटी और सुरेंद्र पुत्र प्रेम सिंह (उम्र 21 वर्ष) निवासी नारायणबगड़ चमोली को स्थानीय पुलिस और लोग निकाल कर अस्पताल भिजवा चुके थे। जबकि सूरज ट्रक में ही फंसा था। जिस वजह से उसकी जान चली गई।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.