सेवा विस्तार दिया जाना अधिकारियों के हक पर डाकाः मोर्चा
1 min readदूसरी पंक्ति के अधिकारियों के साथ होती है ना इंसाफी
सेटिंगबाज अधिकारी मार लेते हैं बाजी
विकासनगर । जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक में सरकार द्वारा अधिकारियों को दिए जा रहे सेवा विस्तार के मामले में आक्रोश व्यक्ति किया गयाद्य बैठक में मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा सेवा विस्तार दिए जाने का चलन दूसरी पंक्ति के अधिकारियों के अधिकारों पर कुठाराघात है द्य अधिवर्षिता आयु पूरी कर चुके अधिकारियों को सेवा विस्तार दिए जाने से वर्षों से विभाग का मुखिया बनने का सपना देख रहे अधिकारियों का मनोबल उस समय टूट जाता है, जब अधिवर्षिता आयु पूरी कर चुका अधिकारी सेवा विस्तार पाने में सफल हो जाता है। किसी विशेष परिस्थिति में दो-तीन माह का सेवा विस्तार दिया जाना तो तर्कसंगत ठहराया जा सकता है,लेकिन दो-दो वर्ष का नहीं। नेगी ने कहा कि आलम यह है कि अधिकांश सेटिंगबाज एवं कमाऊपुत अधिकारी सेवा विस्तार लेने में सफल हो गए हैं तथा कई अधिकारी सेवा विस्तार लेने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैंद्य ऐसे अधिकारियों की वजह से काम की गुणवत्ता में भी बहुत फर्क पड़ता है। मोर्चा राजभवन से मांग करता है कि इस परिपाटी पर अंकुश लगाने का कम करें। बैठक में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार ,मोहम्मद इस्लाम, अकरम सलमानी, विनोद शर्मा, प्रमोद शर्मा, नीरज ठाकुर, शहजाद, गयूर, विनोद टाइट्स, विनोद रावत, शमशाद, देव सिंह चैधरी, दिनेश गुप्ता, राजेश्वरी क्लार्क,सुषमा आदि मौजूद थे।