शिवसेना द्वारा आयोजित बैठक मे हुई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा
देहरादून। इंदिरानगर वसंत विहार देहरादून स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर के प्रांगड़ में शिवसेना द्वारा एक वृहद बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश पदाधिकारियो एवं देहरादून जिला पदाधिकारियो द्वारा शिरकत की गई । इस बैठक में देहरादून जिला, महानगर एवं पछवादून के पदाधिकारियो एवं शिवसैनिकों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक सहभागिता करी ।
इस अवसर पर श्री सचिन दीक्षित जी का शिवसेना प्रदेश कार्यकारिणी में पटका पहना कर प्रदेश उपप्रमुख, प्रदेश मुख्य महासचिव एवं प्रदेश सचिव द्वारा स्वागत किया गया ।
इसके उपरान्त देहरादून जिला अध्यक्ष युवा श्री भानू प्रताप ने देहरादून की जिला कार्यकारिणी का विस्तारीकरण करते हुए अनेक जिला पदाधिकारियो की नियुक्ति घोषित करी जिनका कि प्रदेश पदाधिकारियो ने पटका पहना कर विधिवत स्वागत किया ।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपप्रमुख श्री राकेश सकलानी जी, प्रदेश मुख्य महासचिव श्री अखिल शर्मा स्वामी जी , प्रदेश सचिव श्री उमेश बिष्ट जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री सचिन दीक्षित जी, देहरादून जिला अध्यक्ष युवा श्री भानू प्रताप जी ने सभा को संगठन विस्तारीकरण, कार्यशैली एवं अन्य आवश्यक बिन्दुओ के विषय मे संबोधित एवं मार्गदर्शन किया ।
इस सभा मे सर्व श्री जिला सचिव अतुल कालुडा, मोहित कुमार , नितेश कुमार (निक्कू) , वार्ड अध्यक्ष डोभाल चौक अजय यादव, शाखा प्रमुख सेलाकुई कल्पेश्वर पैन्यूली, नरेन्द्र पंत, मोहित, राजीव थापा आदि अनेको शिवसैनिक सम्मिलित हुए ।