धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में प्रवेश को लेकर हुआ मंथन
1 min readनरेंद्रनगर । महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया को गतिमान करते हुए विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी को प्रचारित प्रसारित करने के लिए रणनीति तैयार करने हेतु कॉलेज प्राचार्य प्रोव राजेश कुमार उभान ने सभी विभाग प्रभारियों के साथ एक बैठक की।
सूच्य है कि सत्र 2024-2025 के लिए धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है जोकि दिनांक 31 मई 2024 तक जारी रहेगी। कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में वर्तमान में बी ए, बी एससी, बी कॉम, एम कॉम पाठ्यक्रमों के साथ ही व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पर्यटन, पत्रकारिता, बी एससी गृह विज्ञान, बीसीए और बीबीए का संचालन किया जा रहा है जिसमें प्रवेश हेतु बारहवीं पास छात्र समर्थ पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बैठक में डॉ यू सी मैठानी, डॉ राजपाल रावत, डॉ संजय महर, डॉ सृचना सचदेवा, डॉ इमरान अली, डॉ सुधा रानी, डॉ नताशा, डॉ सोनी तिलारा, डॉ देवेंद्र कुमार के साथ ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बिपिन कोटियाल, राकेश जोगी एवं गणेश पांडे उपस्थित रहे।