स्मृतिवन का शीघ्र ही कायाकल्प होगा – नगर आयुक्त

ऋषिकेश। अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित लालपानी वनबीट अंतर्गत ऋषिकेश हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित स्मृतिवन का शीघ्र ही कायाकल्प होगा।यहाँ नगर निगम ने स्मृतिवन की बदहाली का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी के निर्देशानुपालन में सम्पर्क मार्ग के लिए अस्थाई पुलिया का निर्माण कराया है।गौरतलब है कि बीते वर्ष अगस्त माह में भीषण वर्षा के कारण यहाँ स्मृतिवन को भारी नुकसान हुआ था।स्मृतिवन कि बदहाली की समस्या को समिति की मासिक बैठक में रखते हुए जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने जिलाधिकारी के समक्ष समस्या के निदान के लिए सुझाव प्रस्तुत किये थे।जिनका संज्ञान लेते हुए समिति अध्यक्ष जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे।संज्ञान लेते हुए यहाँ जलकल विभाग ने अर्धनगरीय पेयजलापूर्ति के लीकेज बन्द करा दिए हैं जबकि वनविभाग द्वारा वन्यजीवों से सुरक्षा को हाथी खाई खोदने का जारी लोकसभा चुनाव के कारण लम्बित पड़ा हुआ है।साथ ही विश्व बैंक पोषित अर्धनगरीय पेयजल योजना के निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सौर उर्जा बाड़ और स्मृति वन मुख्य द्वार को भी ठीक कराने का आश्वासन विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार निरवाल द्वारा दिया गया है।बीते दिवस हुई जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में स्मृतिवन के अध्यक्ष और समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान ने जिला पर्यटन विभाग पर स्मृतिवन की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि स्मृतिवन के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग की है लेकिन आज तक पर्यटन विभाग ने स्मृतिवन के प्रसार के लिए कोई होर्डिंग लगाया और पौध रोपण को प्रेरित करने के लिए न कोई पत्रक ही जनता में वितरित किये।समिति सदस्य ने बैठक में सुझाव दिया कि चार धाम यात्रा काउन्टर पर पर्यटन विभाग द्वारा यात्रियों और श्रद्धालुओं को पत्रक वितरित कर स्मृतिवन की जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि पर्यावरण संरक्षण में आमजन की सक्रिय भूमिका बनी रहे।
पुलिया निर्माण से यहाँ कम्पोस्ट पिट में बन रही जैविक खाद का सुगमता से प्रयोग हो सकेगा।इससे पूर्व यहाँ आवागमन बाधित होने से विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो गई थी।पुलिया निर्माण के समय नगर निगम निर्माण विभाग के जेई संदीप रतूड़ी,कार्यदायी ठेकेदार सहित वनविभाग के अनुभाग अधिकारी स्वयम्बर दत्त कण्डवाल,वनबीट अधिकारी प्रेम सिंह रावत,प्रदीप कुमार,राजबीर सिंह, शिवा कुमार चिनु आदि उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.