डीएम ने कहा अधिकारी स्ट्रॉग रूम के कन्ट्रोल रूम में अपनी उपस्थिति बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे

1 min read

देहरादून । जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 प्रक्रिया अन्तर्गत  19 अप्रैल को 01-टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत जनपद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान के पश्चात ईवीएम, वीवीपीएटी इस विषयक अन्य अभिलेखों को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर के शूटिंग एवं मल्टीपरपज हॉल में स्थापित स्ट्रांग रूमों में जमा किये गये है, जो मतगणना समाप्ति  04 जून, 2024 तक पुलिस अभिरक्षा में रहेंगी।
यद्यपि उक्त सभी अभिलेख स्ट्रांग रूम पूर्णतः सी.सी.टी.वी. व सुरक्षा बलों की निगरानी में हैं, तथापि इसे और नियमित एवं प्रभावी अनुश्रवण हेतु पूर्व जारी आदेश द्वारा अधिकारियों की तैनाती की गयी है। अधिकारियों के अन्यत्र स्थानान्तरण के फलस्वरूप आदेश को निम्नानुसार आंशिक संशोधन करते हुए 25 अपै्रल 2024 रात्री 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ललित मोहन बैजवाल, सहायक अभियंता, मुख्य अभियंता कार्यालय,पी.डब्लू.डी यमुना कालोनी देहरादून के स्थान पर प्रशान्त श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता, अनुसंधान एवं नियोजन खण्ड, यमुना कालोनी, देहरादून। मो०-7055006499 की तैनाती की गई है।
उपरोक्त अधिकारी नामित मजिस्ट्रेट निर्धारित तिथि व समयानुसार स्थापित स्ट्रॉग रूम के कन्ट्रोल रूम में अपनी उपस्थिति बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रतिस्थानी आने तक यथावन बने रहेंगे। विशेष रूप से सी.सी.टी.वी. की क्रियाशीलता का अनुश्रवण करेंगे कि वह सुचारू रूप से गतिमान है अथवा नहीं। किसी भी प्रकार की विशेष एवं विषम परिस्थिति पर जिलाधिकारी  जिला निर्वाचन अधिकारी (मो०-8859999977) व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (मो०-9411112706) तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी ध् अपर जिलाधिकारी (प्रशासन),देहरादून (मो०-9456334433) से तत्काल सीधे सम्पर्क किया जाय।
जबकि दिवस मजिस्ट्रेट विशेष निगरानी एवं उपरोक्त नामित अधिकारियों के नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध बने रहने की पुष्टि तथा अपने निर्धारित दिवस में सभी पालियों में अधिकारियों, मजिस्ट्रेटों, पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाये रखने के प्रति उत्तरदायी होंगे। अपर जिलाधिकारी (प्र०)  उप जिला निर्वाचन अधिकारी, देहरादून प्रत्येक दिवस तथा अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) देहरादून साप्ताहिक रूप से अनुश्रवण करते रहेंगे, जो नामित अधिकारी ध् मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं, उनके पास उप जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षरयुक्त आई डी. हो यह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सुनिश्चित करेंगे। सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी इस ओर नियमित सतर्क दृष्टि व समन्वय बनाये रखेंगे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.