शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने आयोजित की शैक्षणिक कार्यशाला
1 min readश्यामपुर, ऋषिकेश । दून ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आज चरित्र निर्माण एवम व्यक्तित्व का समग्र विकास विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई l कार्यशाला में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के उत्तर क्षेत्र एवम पश्चिमी क्षेत्र के संयोजक जगराम जी शिक्षको एवम छात्र छात्राओं के साथ सीधे संवाद किया और सभी प्रतिभागियों को चरित्र और व्यक्तित्व विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया। अपने उद्धबोधन में उन्होंने दैनिक जीवन में अपने जीवन स्तर को उच्च कोटि का बनाने और आनंदित बनाने के मुख्य बिंदुओ पर अपने विचार रखे। प्रतिभाग करने वाले शिक्षको में दून ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सभी शिक्षक गण, हैप्पी होम मांटेसरी स्कूल के शिक्षक गण रहे। कार्यशाला में 30 से अधिक बीएड के छात्र छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया।
कार्यशाला का आयोजन दून ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की प्रधानाचार्य और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास उत्तराखंड प्रांत की संयोजिका डॉ. तनुजा पोखरियाल जी के द्वारा किया गया। हैप्पी होम मांटेसरी स्कूल ऋषिकेश की प्रबंध निदेशक प्रतिभा सरन जी का भी इस कार्यशाला को आयोजित करने और सफल बनाने ने विशेष योगदान रहा। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास उत्तराखंड प्रांत से संयोजक प्रो.अशोक मेंदोला , सह संयोजक प्रो अनुज शर्मा, भारतीय भाषा अभियान के संयोजक अजय भटारा जी, वैदिक गणित विषय के सह संयोजक प्रो मुकेश कुमार और पर्यावरण विषय के प्रान्त संयोजक पर्यावरण विद विनोद जुगलान जी उपस्थित रहे।