राजकीय प्राथमिक खदरी को बनाया गया यूनिक बूथ
श्यामपुर,ऋषिकेश। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के बोक्सा जनजाति बाहुल्य वार्ड नम्बर छः स्थित राजकीय प्राथमिक खदरी को यूनिक बूथ बनाया गया है। यहाँ गुरुवार को सुबह से ही चुनाव आयोग से सम्बंधित अधिकारी उपस्थित हो गए थे। सबसे पहले बूथ के नोडल अधिकारी स्वजल परियोजना के सामाजिक विकास अधिकारी डॉ हर्षमणि पन्त मौके पर पहुँचे। उन्होंने बूथ पर सभी आवश्यक प्रबन्ध कराए। इसके बाद बीडीओ डोईवाला उर्मिला बिष्ट एवं बूथ लेवल ऑफिसर मौजूद रहे।जिला गंगा सुरक्षा समिति एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के नामित सदस्य विनोद जुगलान ने बूथ की स्वछता एवं सौन्दरीयकरण में सहयोग किया।जबकि ग्राम पंचायत की ओर से प्रकाश व्यवस्था के समुचित प्रबन्ध किये गए।दोपहर बाद विद्युत विभाग एवं पोलिंग पार्टी भी पुलिस सुरक्षा के साथ मतदान स्थल पर पहुंच गए।स्थानीय पुलिस ने पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।यूनिक बूथ के नोडल अधिकारी डॉ हर्षमणि पन्तने कहा कि बूथ को जनसुविधा के पूर्ण रूप से सजाकर तैयार किया गया है।जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य विनोद जुगलान ने कहा कि आमजन को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतन्त्र के महापर्व मतदान में अपनी शतप्रतिशत भूमिका निभानी चाहिए।इससे हमारे लोकतंत्र और संविधान को बल मिलता है।