लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम व एसपी ने किया गौचर चेक पोस्ट और मतदान केंद्रों का निरीक्षण

1 min read

चमोली । लोकसभा चुनाव के मध्येनजर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना एवं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने गुरुवार को जनपद की प्रवेश सीमा गौचर में बनाए गए चेक पोस्ट और विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम, रिकार्ड रजिस्टर, वाहनों की चेकिंग, पुलिस चौकी आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रवेश सीमा पर विशेष चौकसी बरती जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक संदिग्ध वाहन की सघन जांच की जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वाधिक बूथ वाले मतदान केंद्र जीआईसी गौचर पहुंच कर चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। सर्वाधिक बूथ वाले मतदान केंद्र जीआईसी गौचर में एक मॉडल बूथ, एक दिव्यांग बूथ और दो सामान्य बूथ बनाए गए है। इन चारों बूथों पर चार हजार से अधिक मतदाता पंजीकृत है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों पर रैंप, पेयजल, शौचालय, विद्युत एवं मतदाताओं के लिए अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बूथों पर प्रारूप के अनुसार आवश्यक जानकारी अंकित कराने तथा अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने को कहा।
बीएलओ ने जानकारी दी कि मतदान केंद्र जीआईसी गौचर में चार बूथ है। पहला बूथ कक्ष संख्या-1 को मॉडल बूथ बनाया गया है। जिसमें कुल 901 मतदाता पंजीकृत है, इसमें 437 महिला व 464 पुरुष शामिल है। कक्ष संख्या-2 वाले बूथ पर 1012 मतदाता पंजीकृत है, इसमें 514 महिला और 498 पुरुष शामिल है। कक्ष संख्या-3 वाले बूथ पर 1094 मतदाता है, इसमें 568 महिला तथा 526 पुरुष मतदाता है। जबकि कक्ष संख्या-4 वाले बूथ पर 1002 मतदाता पंजीकृत है, इसमें 477 महिला तथा 525 पुरुष मतदाता शामिल है। इस प्रकार जीआईसी गौचर में बनाए गए चार बूथों पर 4009 मतदाता पंजीकृत है।
निरीक्षण दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी संतोष कुमार पांडेय, सीओ पुलिस प्रमोद शाह, सहित संबंधित बीएलओ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.