08 अप्रैल से दिव्यांग मतदाताओं और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराया जायेगा मतदान

1 min read

टिहरी। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल में आगामी 08 अप्रैल, 2024 से 10 अप्रैल, 2024 तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्रथम चरण का मतदान किया जाना है। मतदान कार्मिकों द्वारा दिव्यांग मतदाताओं और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। प्रथम चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है तथा मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी कराया जा चुका है। निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता, जो मतदेय स्थल तक आने में असमर्थ हैं उनकी सुविधा के लिए मतदान कार्मिकों द्वारा घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करवाने की सुविधा दी गई है। ऐसे मतदाताओं द्वारा निर्धारित समयावधि एवं प्रारूप में पूर्व में ही फार्म भरकर उपलब्ध कराये गये।

जिला निर्वाचन कार्यालय टिहरी गढ़वाल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 27 मार्च, 2024 तक जनपद में सभी छः विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत कुल 05 लाख 18 हजार 180 मतदाता हैं, जिनमें 09-घनसाली(अ.जा.) में 94 हजार 466, 10-देवप्रयाग में 84 हजार 662, 11-नरेन्द्रनगर में 91 हजार 309, 12-प्रतापनगर में 79 हजार 928, 13-टिहरी में 81 हजार 479 तथा 14-धनोल्टी 86 हजार 336 मतदाता शामिल हैं।

जनपद में कुल 07 हजार 841 दिव्यांग मतदाता हैं, जिनमें से 245 मतदाताओं के पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हेतु फार्म स्वीकृत हुए हैं। इसी प्रकार 85 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 04 हजार 850 मतदाता हैं, जिनमें से 515 मतदाताओं के पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु फार्म स्वीकृत हुए हैं। इन दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को 04 हजार 417 मतदान कार्मिक दिनांक 08 अपै्रल, 2024 से 10 अपै्रल, 2024 तक प्रथम चरण में घर-घर जाकर मतदान करवायेंगे। जनपद टिहरी में 100 से अधिक उम्र के 46 मतदाता हैं।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.