जनपद के समस्त मतदान कार्मिक निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव को सम्पादित करें-जिला निर्वाचन अधिकारी

1 min read

टिहरी गढ़वाल। आज शनिवार को त्रिहरी सिनेमा हॉल, नगर पालिका बौराडी नई टिहरी में मास्टर ट्रेनरों द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करवाना काफी संवेदनशील होता है, इसलिए सभी मतदान कार्मिक निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को अच्छे से समझ लें और निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन को पढ़ लें। कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की गोपनीयता को बनाये रखें तथा मतदाता पहचान सुनिश्चित करना, निर्वाचन प्रक्रिया समझाना और वोट डालने की वीडियोग्राफी आवश्यक रूप से की जाये। डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने वाले समस्त मतदाताओं को एआरओ के रूट चार्ट के अनुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट और बीएलओ के माध्यम से पूर्व में सूचित करने के निर्देश दिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त मतदान कार्मिकों को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पादित कराने को कहा गया।

इस अवसर पर मतदान कार्मिकांे द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी से निर्वाचन संबंधी संशयों का समाधान भी किया गया। तत्पश्चात् जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगरपालिका मंे समस्त एआरओ और संबंधित अधिकारियों के साथ निर्वाचन को लेकर चर्चा बैठक की गई तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। एक दिवसीय में प्रशिक्षण में 15 जोनल मजिस्ट्रेट, 119 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 120 मतदान अधिकारी, 123 मतदान सहायक एवं 41 माइक्रो ऑब्जर्बर द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 हेतु जनपद के समस्त 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों मंे 85 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं को प्रथम चरण में दिनांक 08 अपै्रल से 10 अपै्रल, 2024 तक घर-घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदाता पहचान प्रपत्र, डाक मतपत्र हेतु मुख्य प्रपत्र, मतदान सामग्री सहित निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से दी गई।

इस दौरान जनपद के नोडल लॉ एण्ड ऑर्डर/एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, नोडल स्वीप/ सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम के.के. मिश्रा, नोडल दिव्यांग बूथ आशिमा गोयल, नोडल प्रशिक्षण एस.पी. सेमवाल, मास्टर ट्रेनर एम.एम. खान, अभिलाषा भट्ट, दीपक रतूड़ी सहित समस्त एआरओ उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.