जंगली हाथी द्वारा स्मृतिवन में भारी उत्पात मचाते हुए पेडों सहित ट्री गार्ड को पहुँचाया नुकसान
ऋषिकेश। लालपानी वनबीट स्थित स्मृतिवन में जंगली हाथी ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया। स्मृतिवन के संरक्षक अध्यक्ष और जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने बताया कि यहाँ वर्ल्ड बैंक द्वारा वित्त पोषित अर्धनगरीय पेयजल योजना के निर्माण के चलते बीते वर्ष वन विभाग द्वारा स्मृतिवन की सुरक्षा को स्थापित सौर ऊर्जा बाड़ को जल संस्थान कार्यदायी संस्था द्वारा भारी वाहनों के आवागमन के लिए काट दिया गया था, लेकिन कार्य पूरा हो जाने के बाद भी संबंधित द्वारा ठीक नहीं किया गया।परिणामस्वरूप यहाँ वन्यजीवों की आसानी से आमद हो रही है जिससे स्मृतिवन को भारी क्षति हो रही है। बीती रात भी जंगल से आये एक जंगली हाथी ने स्मृतिवन में भारी उत्पात मचाते हुए पेडों सहित ट्री गार्ड को नुकसान पहुँचाया है। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी आर एस धमान्दा के निर्देश पर वनकर्मियों ने क्षतिग्रस्त पेड़ों के ट्री गार्ड पुनः स्थापित किये।मौके पर अनुभाग अधिकारी वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कण्डवाल,वनबीट अधिकारी प्रेम सिंह रावत,वनबीट सहायक देवेंद्र सिंह,वनकर्मीमित्तर पाल, शिवा चुन्नू,तरुण कुमार,मोहित पुनेठा,रेखा शर्मा,लक्ष्मी देवी,पिंकी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।