स्वीप टीम ने घर-घर जाकर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से किया सम्पर्क

1 min read

चमोली । निर्वाचन विभाग की ओर से संचालित स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार को बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्वीप कार्मिकों ने दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के घर-घर जाकर संवाद कर मतदान के लिए प्रेरित किया।
चमोली में रविवार को बुजुर्ग व दिव्यांग संवाद कार्यक्रम के दौरान कार्मिकों ने थराली विधानसभा कौब, जुनेर, गढसीर, वनूणी, धनपुर, मौणा, गबनी और रेई, कर्णप्रयाग विधानसभा के घंडियाल, गौचर, बौंला, मैखुरा, कर्णप्रयाग, सलियांणा, थिरपाक, नौली, सरण, केदारुखाल, खंडूरा और बदरीनाथ विधानसभा के हेलंग, जोशीमठ और ब्राह्मण थाला आदि गांव में अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्मिकों को ओर से 85 वर्ष की आयु से अधिक के स्वयं सेवक अथवा अन्य मदद की आवश्यकता वाले और दिव्यांग मतदाताओं का सक्षम अभियान के लिये पंजीकरण किया। साथ ही मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित भी किया गया। इस मौके पर प्रबोध डिमरी, राजेंद्र प्रसाद सती आदि मौजूद थे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.