दून में टिहरी लोकसभा क्षेत्र के दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया  

1 min read

देहरादून । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु नामांकन प्रक्रिया में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी कोर्ट कक्ष नामांकन कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी-01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून जिलाधिकारी सोनिका को दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करते हुए टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से नामांकन किया तथा 6 नामांकन पत्र प्रत्याशी प्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त लिए गए। अब तक 13 प्रत्याशियों द्वारा 18 नांमाकन पत्र प्राप्त किये गए हैं।

रिटर्निंग अधिकारी-01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून सोनिका ने अवगत कराया कि आज नाम निर्देशन कि प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। नाम निर्देशन के लिए 27 मार्च 2024 तक (अवकाश को छोड़कर) प्रातः 11 बजे अपराह्न 03 बजे तक कोई भी आकर अपना नामांकन भर सकता है। उन्होंने कहा कि धारा 144 प्रभावी है, आयोग की गाईडलाईन के अनुसार प्रत्याशी की ओर से प्रत्याशी सहित कुल 05 व्यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं। आज प्रातः 11 बजे से नामांकन प्रकिया शुरू हुई अपराह्न 03 बजे तक चली दो प्रत्याशी निर्दलीय बोबी, एवं राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया, जबकि नीमचन्द्र बसपा, संजय खत्री बसपा, सूरज सिंह रावत भारतीय युवा एकता शक्ति पार्टी, प्रेमदत्त सेमवाल निर्दलीय, बलबीर सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड समानता पार्टी तथा अनुराग दीक्षित राईट टू रिकॉल पार्टी के नाम पर नामनिर्देशन पत्र लिए गए।
Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.