गंगाजी नदी मात्र नहीं हमारी अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर है : विनोद जुगलान

ऋषिकेश। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन एम सी जी)भारत सरकार के निर्देशन के क्रम में अध्यक्ष जिला गंगा सुरक्षा समिति/ जिलाधिकारी देहरादून सोनिका के निर्देशानुपालन में जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्यों के संयुक्त संयोजन में 16 मार्च से 31 मार्च तक घोषित स्वच्छता पखवाड़े के तहत 22 मार्च को त्रिवेणी घाट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिनमें गंगा स्वच्छता के क्रम में कपड़े के थैले वितरित किये गए साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता जनजागरूकता के लिए घाट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।कार्यक्रम सम्मिलित समिति के सदस्यों सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग करते हुए “मेरा थैला मेरी शान “स्वच्छता को अपनाना है,गंगा जी को स्वच्छ बनाना है”जैसे नारों का उद्घोष किया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला समिति के सदस्य एवं नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने कहा कि आज हम न केवल स्वच्छता पखवाड़ा मना रहे हैं बल्कि आज विश्व जल दिवस भी है।उन्होंने कहा कि गंगाजी नदी मात्र नहीं हमारी अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर है।इसके संरक्षण के सामूहिक प्रयास करने होंगें। हमें कल की पीढ़ी के लिए जल बचाना है तो युवा पीढ़ी सहित जनता जनार्धन को जल संरक्षण के प्रति जागरुक करना होगा।तभी अगली पीढ़ी को सदानीरा नदियों के दर्शन होंगे और आगामी पीढ़ी को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सकेगा।उन्होंने कहा जल से ही जीवन है।जल बचेगा तो जीवन बचेगा। जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य डॉ राजे नेगी ने कहा कि गंगा घाट सहित नदियों के आसपास प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल न करें।उन्होंने कहा कि पॉलीथिन की जगह कपड़े और भीमल,जूट के थैलों का प्रयोग करें।घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं, यात्रियों एवं नागरिकों को जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्यों द्वारा कपड़े से निर्मित थैले वितरित किये गए। कार्यक्रम में जिला गंगा सुरक्षा समिति के परियोजना अधिकारी रविकान्त पाण्डेय,जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य डॉ दीपक तायल, डॉ राजे नेगी, प्रतिभा सरन,अतुल जैन,विजय बिष्ट,दिनेश राणा, राहुल कुमार,नितेश खण्डूरी,आशीष कुमार,प्रशान्त, निशान्त,बीना जखमोला,लक्ष्मी भट्ट,सविता काला, रेखा सजवाण,शशि राणा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.