“अपने नगर को न करें मैला,साथ लेकर चलें थैला!” “स्वच्छता को अपनाना है

ऋषिकेश।राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (नमामि गंगे )भारत सरकार के निर्देश के क्रम में अध्यक्ष जिला गंगा सुरक्षा समिति/ जिलाधिकारी देहरादून सोनिका के निर्देशानुपालन में जिला परियोजना अधिकारी रविकान्त पाण्डेय सहित जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्यों के संयुक्त संयोजन में नगर निगम ऋषिकेश के सहयोग से स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिनमें स्वच्छता जनजागरूकता रैली,नुक्कड़ नाटक,गंगा स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान आयोजित किये गए।कार्यक्रम सम्मिलित समिति के सदस्यों सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग करते हुए “अपने नगर को न करें मैला,साथ लेकर चलें थैला!” “स्वच्छता को अपनाना है,भारत स्वच्छ बनाना है”जैसे नारों का उद्घोष किया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला समिति के सदस्य एवं नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने कहा कि आज हम न केवल स्वच्छता पखवाड़ा मना रहे हैं बल्कि आज अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस भी है।ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है कि हम गंगाजी सहित सहायक नदियों एवं प्रकृति के संरक्षण में मिलजुल कर सामुदायिक प्रयास करें।मानवता और प्रकृति के संरक्षण के लिए और बेहतर प्रयास करने होंगे।यह तभी सम्भव है जब समाज में जनजागरूकता बढ़ेगी।कार्यक्रम में जिला गंगा सुरक्षा समिति के परियोजना अधिकारी रविकान्त पाण्डेय,जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य डॉ दीपक तायल, डॉ राजे नेगी, प्रतिभा सरन,अतुल जैन,विजय बिष्ट,दिनेश राणा, राहुल कुमार,नितेश खण्डूरी,आशीष कुमार,प्रशान्त, निशान्त,आशुतोष,देवेंद्र शुक्ला, सोमनाथ निर्मल,सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा,बीना जखमोला,लक्ष्मी भट्ट,सविता काला, रेखा सजवाण,शशि राणा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।