पांचों सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगा एकम् सनातन भारत दलः विनोद
पांचों सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगा एकम् सनातन भारत दलः विनोद
देहरादून। एकम् सनातन भारत दल के प्रदेश अध्यक्ष विनोद शाही ने कहा है कि लोकसभा की सभी पांचों सीटों पर दल अपने प्रत्याशियों को उतारेगा। यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल, 2023 को हरिद्वार में अपना पहला सम्मेलन आयोजित किया गया और इस कार्यक्रम में समाज के सभी क्षेत्रों से लोग शामिल हुए और एक शानदार सम्मेलन रहा। उन्होंने कहा कि एकम सनातन भारत दल, जो भारत के सनातन चरित्र की रक्षा और संरक्षण के लिए समर्पित अपनी तरह का पहला राजनीतिक संगठन है, का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व अधिवक्ता अंकुर शर्मा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो हिंदू हितों के लिए योद्धा है जो अकेले दम पर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू उच्च न्यायालय के निषेधाज्ञा के माध्यम से रोशनी अधिनियम को निरस्त करने के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि दल ने सात परिभाषित सिद्धांतों को अपनाया है जो उसकी सभी भविष्य की परियोजनाओं का मार्गदर्शन करेंगे और जो पार्टी के मूल का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि यह इसके सप्त संकल्प हैं और भारत की बहुसंख्यक हिंदू पहचान को संरक्षित, संरक्षित और प्रचारित करने की पार्टी की प्रतिज्ञा है। उन्होंने कहा कि प्रमुख सप्त संकल्पों में, यदि पार्टी सत्ता हासिल करती है, तो वक्फ अधिनियम और पूजा स्थल अधिनियम को तत्काल भंग करना है, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से परामर्श के बाद गाय को हमारी राष्ट्र माता घोषित करना, गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंधरू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करना और दुनिया में कहीं भी रहने वाले उत्पीड़ित हिंदुओं के लिए भारत को प्राकृतिक मातृभूमि घोषित करना है।