छात्रों के हिमोग्लोबिन की जांच की गई
1 min readदेहरादून । राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में रेड रिबन क्लब समिति द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, खाड़ी से फार्मासिस्ट डी०पी० भट्ट व लैब टेक्नीशियन निकिता गुर्साइं द्वारा इस अवसर पर खून की जांच द्वारा छात्रों के ब्लड ग्रुप का हीमोग्लोबिन की जांच की गई।
छात्रों में एनीमिया से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करी गई साथ ही छात्रों में खान-पान संबंधी सतर्कता बढ़ाते हुए उचित खानपान जैसे चुकंदर ,गाजर, हरी सब्जियां, दालों और फलों के सेवन पर जोर दिया गया ।इस अवसर पर हाइजीन संबंधी स्वच्छता का महत्व बताया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य डॉ निरंजन शर्मा के निर्देशन में संपन्न कराया गया।कार्यक्रम की संयोजिका डॉ ईरा सिंह ने युवाओं में ब्लड ग्रुप और हीमोग्लोबिन संबंधी जानकारी का ज्ञान होना आवश्यक बताया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा पांच तरह की जांचे की गई। जैसे ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन,पल्स रेट, वजन ब्लड प्रेशर। रेड रिबन क्लब समिति के सदस्य डॉ देशराज सिंह व डॉ अनुराधा राणा के अलावा डॉ सीमा पांडे, डॉ मीना, डॉ आरती अरोड़ा,व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। सभी प्राध्यापक को ने भी इस कार्यशाला में प्रतिभाग भी किया।