राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
1 min readदेहरादून। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के मनोविज्ञान विभाग एवं अर्थशास्त्र विभाग द्वारा संयुक्त रूप में विभागीय परिषद के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। परिषदीय कार्यक्रमों के अंतर्गत लैंगिक रूढ़िता पर निबंध प्रतियोगिता, एकल गायन, सामूहिक गान, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता तथा, प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में मनीष दिलवाल अंशिका मौर्या तथा अपर्णा पुंडीर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अमीषा पुंडीर,आर्यन तथा मनीष दिलवाल क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
लैंगिक रूढ़िवादिता पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में अंशिका मौर्य,अपर्णा पुंडीर तथा मनोज ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने कहा कि मनोविज्ञान और अर्थशास्त्र जैसे विशिष्ट विषयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत सुंदर और प्रासंगिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो सभी के लिए अनुकरणीय है। आई क्यू ऐ सी के समन्वयक डॉ0 देवेंद्र कुमार ने भी छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना की कार्यक्रम की। बताते चले कि कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने सभी को पुरस्कृत किया।
मनोविज्ञान विभाग प्रभारी डॉक्टर सपना कश्यप तथा विभाग की रंजना जोशी एवं अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी डॉक्टर सुधा रानी द्वारा विजेता छात्र छात्रों को पुरस्कृत किया गया। सर्वाधिक अंक तथा सर्वाधिक उपस्थिति के लिए बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा नीतू नेगी तथा गिटार पर सुंदर प्रस्तुति के लिए अभिषेक पवार व महेश को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डॉ0 राजपाल रावत तथा डॉ0 नताशा पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में थे। डॉ0 आराधना प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में थीं। डॉ0 यू.सी मैठाणी, डॉ0 सृचना सचदेवा, डॉ0 जितेंद्र नौटियाल, डॉ0 ज्योति शैली, डॉ0 चेतन भट्ट, रचना रावत,विशाल त्यागी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अंशिका मौर्य बीए 4जी सेमेस्टर तथा मनीष दिलवाल बीए तृतीय वर्ष ने संयुक्त रूप से किया।