21 December 2024

21 मार्च को गंगा दिवस पर आयोजित होगा विशेष कार्यक्रम

ऋषिकेश।राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एन एम सीजी नई दिल्ली के निर्देशानुपालन में जिला गंगा
सुरक्षा समिति द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 16 से 31 मार्च तक भिन्न भिन्न जिलों में तिथिवार कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।उक्त निर्देशानुपालन के क्रम में समिति अध्यक्ष जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशानुसार जिला परियोजना अधिकारी देहरादून रविकान्त पाण्डेय एवं समिति सदस्य एवं नगर निगम के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर विनोद जुगलान ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल त्रिवेणी घाट का निरीक्षण करने के साथ ही नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त से भेंटकर कार्यक्रम से पूर्व चर्चा की।सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।साथ ही गंगा स्वच्छता से जुड़े हर कार्य में नगर निगम ऋषिकेश हर संभव प्रयास करेगा।जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि उक्त क्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।चुनाव के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम की नियमानुसार अनुमति ली जाएगी एवं भारत सरकार के निर्देश का अनुशासन पूर्ण पालन किया जाएगा।बैठक में एस एन ए रमेश सिंह रावत,स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर पर्यावरण विद विनोद जुगलान,नगर निगम के एम आई एस एक्सपर्ट गुरमीत सिंह उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.