पीएम ने किया देश भर में 21 कर्मचारी राज्य बीमा मेडिकल कालेज, अस्पताल एवं औषधालयों के लोकार्पण व उद्घाटन

1 min read

 देहरादून।  देश भर में 21 कर्मचारी राज्य बीमा मेडिकल कालेज, अस्पताल एवं औषधालयों के लोकार्पण और उद्घाटन की श्रृंखला में  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा आज  कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय एंव शाखा कार्यालय सेलाकुई देहरादून का उदघाटन Virtual माध्यम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहदेव सिंह पुंडीर, विधायक सहसपुर, राकेश कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, डॉ श्रीमती वनोरा ई. नॉनग्रम, चिकित्सा आयुक्त, उत्तर क्षेत्र, डॉ. अमित कुमार सक्सेना, राज्य चिकित्सा अधिकारी,  दीपशिखा शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. आकाशदीप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नियोजक प्रतिनिधि एवं बीमांकित व्यक्तियों सहित कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी इत्यादि उपस्थित थे। श्री सहदेव सिंह पुंडीर, माननीय विधायक ने बताया कि पूर्व में कई वर्षों से सेलाकुई औषधालय किराये के भवन पर संचालित हो रहा था एवं औषधालय एवं शाखा कार्यालय की दूरी अधिक होने से बीमांकित व्यक्तियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था परन्तु अब औषधालय एवं शाखा कार्यालय एक ही भवन में संचालित होने से एक ही छत के नीचे सभी सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। माननीय प्रधानमंत्री ने पूरे भारतवर्ष में 48000 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय एवं शाखा कार्यालय सेलाकुई देहरादून जो कि लगभग 1 एकड़ में फैला हुआ है तथा 5.9 करोड़ की लागत से बनाया गया है जिसके माध्यम से सेलाकुई क्षेत्र से सम्बद्ध लगभग 1.25 लाख बीमांकित एंव उनके आश्रित कर्मचारी राज्य बीमा योजना का लाभ ले सकेगे। श्री राकेश कुमार, क्षेत्रीय निदेशक द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि वर्तमान में उत्तराखंड क्षेत्र में कर्मचारी राज्य बीमा निगम् के अंतर्गत 01 क्षेत्रीय कार्यालय, 01 अस्पताल एंव 07 शाखा कार्यालय संचालन में है तथा कर्मचारी राज्य बीमा योजना की चिकित्सा सुविधा में बेहतरी हेतु हरिद्वार में 300 बिस्तरों का ESI अस्पताल निर्माणाधीन है जो इसी वर्ष बनकर तैयार हो जायेगा। इसी क्रम में उन्होने बताया कि एवं जिला देहरादून में 100 बिस्तरों के अस्पताल का प्रस्ताव मुख्यालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया है जिसमे राज्य सरकार से भूमि आबंटित होने के पश्चात निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। साथ ही अतिथियों को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर श्री अमित कुमार सक्सेना ने बताया कि उत्तराखंड में बीमांकित व्यक्तियों एवं उनके आश्रितजनों के उपचार हेतु ESI अपने 43 औषधालयों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के साथ ही द्वितीयक एवं तृतीयक चिकित्सा सुविधा 82 प्राइवेट टाई-अप अस्पतालों द्वारा प्रदान करा रहा है. ज्ञात हो कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम श्रम एंव रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक सांविधिक निकाय है जिसका उद्देश्य कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948 के अंतर्गत व्याप्त बीमांकित एंव उनके आश्रितों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.