नामित सदस्यों ने उपजिलाधिकारी ऋषिकेश पीसीएस कुमकुम जोशी से भेंटवार्ता कर स्थानीय मुद्दों पर की चर्चा
ऋषिकेश। नमामि गंगे योजना के कार्यों की जिला स्तर पर समीक्षा के लिए जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में गठित जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्यों ने बीते सप्ताह नव तैनात उपजिलाधिकारी ऋषिकेश पीसीएस श्रीमती कुमकुम जोशी से भेंटवार्ता कर स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की।समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने उपजिलाधिकारी को बताया कि नमामि गंगे योजना के तहत अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा लालपानी वनबीट में दो हेक्टेयर भूमि पर पर्यावरण संरक्षण के तहत स्मृतिवन की स्थापना की गई है।उक्त वन को अगस्त माह में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है।साथ ही गंगा नगर में भारी जलभराव की समस्या के साथ साथ क्षेत्र में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है।इन पर वरीयताक्रम में ध्यान दिया जाना चाहिए।उपजिलाधिकारी ऋषिकेश ने आस्वस्त किया कि शीघ्र ही क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए प्रसाशन एवं समिति सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा। गौरतलब है कि उपजिलाधिकारी ऋषिकेश सहित नगर आयुक्त ऋषिकेश भी समिति के पदेन सदस्य हैं।मुलाकात करने वालों में समिति के नवनामित सदस्य डॉ दीपक तायल,नामित सदस्य प्रतिभा सरन,समाजसेवी डॉ राजे नेगी प्रमुख रहे।