प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न टीमों द्वारा पूछे गए प्रश्नों एवं जिज्ञाशाओं का दिया जवाब
1 min readदेहरादून । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 विभिन्न राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे निर्वाचन व्यय की निगरानी हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित की गई हैं।
नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी देहरादून रोमिल चौधरी द्वारा निर्वाचन हेतु गठित व्यय टीमों, सहायक व्यय प्रेक्षक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय एवं लेखा टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियोे अवलोकन टीम, उड़न दस्ते स्थैतिक निगरानी टीम एवं व्यय अनुवीक्षण नियन्त्रण कक्ष और कॉल सेन्टर Expenditure Monitoring Control Room and Call Centre आदि टीमों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न टीमों द्वारा पूछे गए प्रश्नों एवं जिज्ञाशाओं उत्तर दिया गया।
इस इवसर पर श्री राजीव गुप्ता परामर्शी, लेखाकार भरत सिंह, सहायक लेखाकार दीपक भट्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सैय्यद वसी रजा जाफरी, सहायक लेखाकार प्रदीप कुमार सहित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिक उपस्थित रहे।