अखिल गढ़वाल सभा देहरादून ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया अपना 73वां स्थापना दिवस
देहरादून। अखिल गढ़वाल सभा देहरादून द्वारा अपना 73वां स्थापना दिवस आज सॉन्ग एनक्लेव निकट महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में मनाया गया, आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी राम यूनिवर्सिटी जौलीग्रांट के कुलपति डॉ राजेंद्र डोभाल और उद्योग विभाग के पूर्व निदेशक सुधीर नौटियाल जी ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उपस्थित सभा के सभी सम्मानित सदस्यों को सभा की स्थापना दिवस की बधाई दी और कहा कि सभा की जमीन सॉन्ग एंक्लेव में कई वर्षों से खाली पड़ी है जिसको हमने चार दीवारी करके एक पी सेट डालकर यहां पर कार्यक्रम शुरू किए हैं ताकि आसपास के क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके, उन्होंने सभी सदस्यों को सभा का सहयोग करने के लिए बोला ताकि हम यहां पर कुछ कमरों की व्यवस्था कर सके और लोगों को सुविधा मिल सके. सभा के महासचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि सभा का स्थापना दिवस कार्यक्रम शहर से थोड़ा दूर होने पर भी आप लोगों की उपस्थिति देखकर हमारा उत्साह और भी बढ़ गया है और आगे ऐसे भव्य कार्यक्रम हम सभा की अपनी जमीन सॉन्ग एनक्लेव और नवादा में करेंगे और वहां पर भी लोगों को रहने के लिए कमरे इत्यादि की व्यवस्था भी की जाएगी. आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम कर्नल रॉक स्कूल नवादा के बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी, साथ ही ब्रह्म कमल सांस्कृतिक दल, महिला मंच देहरादून, ज्वालपा ग्रुप क्लेमेंट टाउन द्वारा भी सुंदर प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए सभा की महिला कल्याण सचिव एवं उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका संगीता ढौडियाल ने भी अपने सुंदर गीत से लोगों का मनमोहक लिया। इसके साथ ही अजय जोशी, गिरीश चंद डियूडी और कैलाश राम तिवारी ने भी सुंदर गीत गाए।