क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में जागरूकता शिविर का किया आयोजन

देहरादून । कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में निरन्तर उत्कृष्ट सेवा प्रदान करते हुए 24 फरवरी को 73 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस उपलक्ष्य में निगम द्वारा 05.02.2024 से 19.02.2024 तक “एसिक विशेष सेवा पखवाडे” के रूप में मनाया जा रहा है।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी) राकेश कुमार की अध्यक्षता में आज कर्मचारी राज्य बीमा निगम, उत्तराखण्ड के देहरादून स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में “सुविधा समागम / जागरूकता शिविर” का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 25 बीमाकृत व्यक्तियों तथा नियोजकों ने प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नियोजकों की शिकायतों का निराकरण एवं निगम की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए उनके सुझावों को प्राप्त करना था। सुविधा समागम में मंचासीन अधिकारी श्री राकेश कुमार, क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी), डा0 अमित सक्सेना, राज्य चिकित्सा अधिकारी एवं शैलेन्द्र सिंह रावत, उप निदेशक ने कार्यकम में उपस्थित बीमाकृत व्यक्तियों एवं नियोजकों से प्राप्त 05 शिकायतों का तत्काल निराकरण किया एवं उनसे योजना के सम्बंध में अपने सुझाव एवं अपने अनुभव साझा करने के लिए भी कहा।
क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी) राकेश कुमार ने लोगो को सम्बोधित करते हुए निगम द्वारा किए जा रहे कार्यकलापों के बारे में प्रकाश डाला तथा उत्तराखण्ड राज्य में कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा अपने बीमितों को उत्कृष्ठ चिकित्सा सुविधा एवं हितलाभ उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में डा0 अमित सक्सेना, राज्य चिकित्सा अधिकारी, शैलेन्द्र सिंह रावत, उप निदेशक, तथा अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।