डीएम के निर्देश पर जिला गंगा सुरक्षा समिति में नए सदस्य हुए मनोनीत
ऋषिकेश। जल संरक्षण नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी आदेश के क्रम में जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में नमामि गंगे कार्यों की समीक्षा के लिए गठित जिला गंगा सुरक्षा समिति देहरादून में समिति अध्यक्ष जिलाधिकारी देहरादून के आदेशानुसार अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्तियों को समिति सदस्य नामित किया गया है। जिनमें शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख उत्तराखंड पर्यावरण विद विनोद जुगलान एवं पंकज गुप्ता अध्य्क्ष इंडस्ट्री एसोसिएशन उत्तराखंड को दूसरी बार नामित किया गया। जबकि समाजसेवी डॉ राजे नेगी,डॉ दीपक तायल चार्टेड अध्यक्ष रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल,जिला महामंत्री व्यापार मण्डल,सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिभा सरन को पहली बार जिला गंगा सुरक्षा समिति में नामित किया गया है।नामित सदस्यों को मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी ने माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत करते हुए अपेक्षा जताई कि सभी नामित सदस्य गंगा स्वच्छता सहित समिति द्वारा संचालित कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए सहयोग करेंगे।